Him Himalay News

मंत्री जोशी ने आईएमए से पास आउट होने वाले कैडैट को बधाई

देहरादून,  भारतीय सैन्य अकादमी में स्प्रिंग टर्म 2025 पासिंग आउट परेड के दौरान मित्र देशों के 32 अधिकारी कैडेटों सहित कुल 451 अधिकारी कैडेट द्वारा कमिशन प्राप्त किया गया। सुबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कमिशन प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारीयों को बधाई दी है। उनके द्वारा इस अवसर पर कहा गया की सेना के लगभग 18 प्रतिशत सैनिक उत्तराखंड से आते हैं, जो हमारे लिए गौरव की बात है। उत्तराखंड सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सदैव प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के कैडेट को 50,000 तथा पूर्व सैनिकों के आश्रित कैडेट को 1,00,000 पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

Exit mobile version