Him Himalay News

ग्लोबल विंड डे के अवसर पर मालदेवता में सफाई अभियान का आयोजन

देहरादून, ग्लोबल विंड डे के अवसर पर सृष्टि-सरदार रणजोध सिंह हेल्थ एंड ट्रेनिंग्स इनिशिएटिव द्वारा मालदेवता, देहरादून में एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह पहल गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों द्वारा क्षेत्र में छोड़े गए कचरे को साफ करने के लिए की गई।

मालदेवता, जो एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है, गर्मियों में पर्यटकों से भरा रहता है। लेकिन पिकनिक मनाने के बाद कई लोग प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स के पैकेट, थर्माकोल की प्लेटें और अन्य कचरा छोड़ जाते हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि स्थानीय सुंदरता भी प्रभावित होती है।

इस सफाई अभियान में डॉ. नवजोत, जसलीन कौर, वंश सैनी, अंश भार्गव, निखिल, जतिन किंद्रा, कुशाग्र चौधरी, रजविंदर कौर, आकाश गुप्ता और अंकित उनियाल जैसे युवा स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर मालदेवता क्षेत्र में फैला प्लास्टिक, कागज़ और अन्य कचरा एकत्र किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह अभियान न केवल सफल रहा बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश भी दे गया कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। सृष्टि की ओर से यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि देहरादून और आसपास के प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखा जा सके। हम पर्यटकों से अपील करते हैं कि जहां भी जाएं, वहां सफाई का ध्यान रखें-अपने पीछे यादें छोड़ें, कचरा नहीं।

Exit mobile version