Him Himalay News

चोरी के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

DEHRDUN NEWS HEADLINES:

देहरादून, पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय शर्मा पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा निवासी रानीपोखरी थाना रानीपोखरी देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि होटल फूड स्वैग भोगपुर से किसी के द्वारा उसका ओप्पो मोबाईल फोन चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसकृपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। संदिग्धों के प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके साथ ही पूर्व में इस प्रकार के घटनाओं में जेल गये आरोपियों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप चौकिंग के दौरान मिली सूचना पर एयरपोर्ट तिराहे की तरफ जाखन नदी पुल के पास से आलोक पुत्र प्रेम सिंह गुंसाई को मय चोरी हुये ओप्पो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वह उक्त चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में था। किन्तु पुलिस की सख्ती के चलते किसी भी व्यक्ति द्वारा उससे बिना कागजात के मोबाइल नही खरीदा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Exit mobile version