Him Himalay News

पेड़ में लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में राजपुर रोड पर एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में सड़क किनारे पेड़ से लटका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात कोतवाली डालनवाला को राजपुर रोड पर एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस के पास एक व्यक्ति के नग्न अवस्था के सड़क किनारे पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद कोतवाली डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति को नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल करने पर मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली। इस दौरान पता चला कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो अक्सर केवल गमछा पहनकर नग्न अवस्था में ही सड़क पर घूमता रहता था। घटना से पहले भी एक व्यक्ति द्वारा रात में मृतक को गमछा लपेटकर उस पेड़ के आसपास घूमते हुए देखा गया था। कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि आस पास के लोगों से पूछताछ और प्राथमिक जांच में प्रथमदृष्टया मृतक द्वारा खुद जीवन लीला समाप्त करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version