Him Himalay News

गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत, एक गंभीर

देहरादून,  विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला और घायल को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह जिले के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास कार अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा कि कार में चार लोग सवार थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला और घायल को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात को विकासनगर से चकराता की ओर जा रही एक अल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

Exit mobile version