Him Himalay News

बदरीनाथ मंदिर की सीढ़ियों पर जमकर हुई लड़ाई, पुलिस ने कराया बीच-बचाव

बदरीनाथ मंदिर की सीढ़ियों पर जमकर हुई लड़ाई, पुलिस ने कराया बीच-बचाव

चमोली, भारी बारिश के बीच भी उत्तराखंड चारधाम आने वालों में कमी नहीं हुई है। श्रद्धालु लगातार बदरी-केदार धाम पहुंच रहे हैं। हालांकि, यात्रा के दौरान कभी-कभार छुटपुट घटनाओं की सूचना भी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो बदरीनाथ धाम से सामने आया है, जिसमें मंदिर के ठीक सामने ही दो गुटों में मारपीट होती दिख रही है। अब इस मामले में बदरी-केदार मंदिर समिति का बयान आया है। उन्होंने लड़ाई की असल वजह को भी बताया।

जानकारी के मुताबिक, बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर भक्तों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। दोनों गुटों के बीच इतनी जबरदस्त मारपीट हुई कि बचाव कराने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। इस वीडियो की चर्चा हर जगह हो रही है। सोशल मीडिया पर यहां तक कहा जा रहा है कि ये लड़ाई मंदिर में दर्शन को लेकर हुई थी, लेकिन बदरी-केदार मंदिर समिति ने इस झगड़े की वजह कुछ और ही बताई है।

बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि बीती 2 जुलाई को बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर भक्तों के बीच झगड़ा दर्शन को लेकर नहीं हुआ था, बल्कि मंदिर के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ था। बदरी-केदार मंदिर समिति साफ करना चाहता है कि ये लड़ाई दर्शन को लेकर नहीं थी। इसके अलावा ये भी पता चला है कि सिंहद्वार पर जो लोग आपस में लड़े थे वो रिश्तेदार ही थे और उनका फोटो खिंचवाने के लिए किसी प्रकार का कोई झगड़ा हुआ। इस झगड़े से मंदिर समिति का कोई लेना-देना नहीं है।

Exit mobile version