Him Himalay News

जखोली विकासखंड के किरोड़ा गांव में गुलदार का आतंक रुद्रप्रयाग,  जखोली विकासखंड के किरोड़ा गांव में गुलदार

रुद्रप्रयाग,  जखोली विकासखंड के किरोड़ा गांव में गुलदार के आतंक से लगातार बना हुआ है। बीते बृहस्पतिवार की घटना के बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं। हालात यह हो चले हैं कि लोग अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए झुंड बनाकर जा रहे हैं। वहीं गुलदार को मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी जान बचाने वाली छात्रा अंबिका को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को अंबिका की तरह ही मुसीबत में हिम्मत के साथ मुकाबला करने की सीख दी।

बीते बृहस्पतिवार को जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ा में कक्षा 10वीं की छात्रा अंबिका पुत्री जगदीश लाल निवासी किरोड़ा तल्ला अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। विद्यालय से कुछ दूर पहले ही बालिका पर गुलदार ने हमला कर दिया। उसने छाते से गुलदार पर कई वार कर अपना बचाव किया। इसके बाद स्कूल की ओर दौड़ लगाकर शिक्षकों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद से क्षेत्र में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए झुंड बनाकर जा रहे हैं। बच्चों को स्कूल छोड़कर घर को लौट रहे हैं। ऐसे में उनकी दिनचर्या भी खराब हो रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आतंकी गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।

Exit mobile version