Him Himalay News

पिकअप वाहन में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, हालत गंभीर

पिकअप वाहन में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, हालत गंभीर

 

हरिद्वार,रुड़की में एक लोडर पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इसकी सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। किसी तरह से फायर बिग्रेड ने डीजल टैंक फटने से बचा लिया किन्तु इस दौरान वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक लोडर पिकअप वाहन रूड़की के गणेश चौक से लंढोरा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन देहरादून रोड पर स्थित गोल चौराहे के पास पहुंचा तो वह बेकाबू हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। इसके बाद वाहन चालक आरिफ मलिक पुत्र कुर्बान निवासी लंढौरा कोतवाली मंगलौर ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके वजह से ड्राइवर आरिफ मलिक को गंभीर चोट भी आई।

https://www.amazon.in/-/hi/Lymio-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%B7%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9F%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%9F-%E0%A4%86%E0%A4%89%E0%A4%9F%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%B0-J-04-06/dp/B0FMDKS5JN?_encoding=UTF8&pd_rd_w=hI1vH&content-id=amzn1.sym.80ce8153-3c1f-484b-945b-e784d0727fa9&pf_rd_p=80ce8153-3c1f-484b-945b-e784d0727fa9&pf_rd_r=9MBDDSKAAHKSQEFJDY6K&pd_rd_wg=lyZhG&pd_rd_r=51eef34c-f4b6-4a17-91ac-e11e7b8f58c4&th=1&psc=1&linkCode=ll1&tag=himhimalaynew-21&linkId=1eb88586694dbbaa6bfec9edffaf9023&language=hi_IN&ref_=as_li_ss_tl

बताया जा रहा है कि तभी वाहन में अचानक आग लग गई थी। वाहन में आग लगने के बाद आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही फायर यूनिट और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने सबसे पहले घायल को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया। इसी के साथ दमकल कर्मियों ने मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को फैलने से भी रोका गया। इसी के साथ ही फायर यूनिट की सजगता से डीजल टैंक को भी फटने से बचा लिया गया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना में पिकअप वाहन के केबिन की वायर फिटिंग अगले दो टायर और अन्य सामान जल गए। पिकअप के पिछले टायरों को भी जलने से बचा लिया गया है। दमकल विभाग के फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि पिकअप वाहन में आग की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह शॉट सर्किट माना जा रहा है, घायल चालक को उपचार के लिए भिजवाया गया है।

Exit mobile version