रुद्रप्रयाग, केदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधवार को अचानक पत्थर और मलबा आने से दो लोगों के मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं एक व्यक्ति लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 11.20 जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे। पांच यात्री इस मलबे की चपेट में आ गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 3 व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनमें से एक महिला को हल्की चोटें और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आयी हैं। सभी घायलों को गौरीकुण्ड के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति लापता भी है। इसके बाद से इस स्थल पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है।

More Stories
“टिहरी झील में ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप’ व ‘चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ का समापन, 22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग”
UKSSSC पेपर लीक केस में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, एसिस्टेंट प्रोफेसर सुमन गिरफ्तार
सिडकुल, आईटी पार्क देहरादून में करीब 98.5 एकड़ सरकारी भूमि के आवंटन गंभीर अनियमितताएंः अभिनव थापर