रुद्रप्रयाग/पौड़ी गढ़वाल, –डोंडिंयो खाल कालिंका मंदिर पट्टी बंच्छणस्यूं रुद्रप्रयाग ओर कंन्डारस्यूं पौडी गढ़वाल के बीच मध्य में स्थित है यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 2500 मीटर की ऊंचाई पर है यहां हर साल दिसंबर-जनवरी में एक दिन का भव्य मेला लगता है यह मंदिर बहुत ही पौराणिक ओर ऐतिहासिक है यहां के स्थानीय क्षेत्र के लोगो की मां कालिका के प्रति अपार श्रदा ओर भक्ति हैं ।
इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका हैं अतः आप सभी भक्तजनो से विनम्र निवेदन है कि आप अपने स्वेच्छानुसार मंदिर समिति को UPI द्वारा दान कर सकते है ताकि मंदिर को भव्य व दिव्य बनाया जा सके । धन्यवाद,
निवेदक –
महाकाली मंदिर विकास समिति डौंडियोखाल ,
UPI ID: 43645177556@sbi
More Stories
रूद्रप्रयाग के भुनाल गांव में भालू ने दो महिलाओं पर किया हमला
सोनप्रयाग पार्किंग में भूधंसाव से पलटे दो वाहन
केदारनाथ की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी