प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की किल्लत भी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जिलावार कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। सरकार ने सभी कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए हैं। सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने बताया कि कंट्रोल रूम की नियमित समीक्षा हो रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए व्यापक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 पहले से ही चल रहे हैं। जिनके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में अधिशासी अभियंता स्तर से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर त्वरित समाधान कराया जा रहा है।
More Stories
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जलाया; संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट को किया आग के हवाले, मंत्रियों की पिटाई, पीएम ने दिया इस्तीफा
स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार पर पहाड़ से गिरा बोल्डर
धारी देवी मंदिर परिसर तक पहुंची अलकनंदा -खतरे को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट