उत्तराखंंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम आवास में पहलगाम में कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।”
बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जलाया; संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट को किया आग के हवाले, मंत्रियों की पिटाई, पीएम ने दिया इस्तीफा
स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार पर पहाड़ से गिरा बोल्डर
धारी देवी मंदिर परिसर तक पहुंची अलकनंदा -खतरे को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट