उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से धूप खिलने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदला और चोटियों पर हल्का हिमपात व निचले इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में शाम को धूलभरी आंधी चली। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
दोपहर तक भीषण गर्मी
रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली रही। जिससे दोपहर तक भीषण गर्मी का आलम रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में भी आंशिक बादल मंडराते रहे। शाम को घने बादलों ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में डेरा डाल लिया। जिसके बाद केदारनाथ की चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, बदरीनाथ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारों का दौर चला। दून में शाम को अंधड़ चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया। साथ ही कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ीं। मौसम बदलने से तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई।

More Stories
“टिहरी झील में ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप’ व ‘चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ का समापन, 22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग”
UKSSSC पेपर लीक केस में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, एसिस्टेंट प्रोफेसर सुमन गिरफ्तार
सिडकुल, आईटी पार्क देहरादून में करीब 98.5 एकड़ सरकारी भूमि के आवंटन गंभीर अनियमितताएंः अभिनव थापर