श्रीनगर गढ़वाल, गुरूवार सुबह डैम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैक्स सवारी वाहन और ट्रक आपस में टकरा गए। यह टक्कर नरसिंम्हा ढाबा से लगभग 100 मीटर आगे रुद्रप्रयाग की दिशा में हुई। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, जबकि मैक्स वाहन ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की दिशा में सवारियों को लेकर आ रही थी। मैक्स में कुल 8 यात्री सवार थे, वहीं ट्रक में केवल चालक मौजूद था। दोनों वाहन जब आमने-सामने आए तो संतुलन बिगड़ने के कारण टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. मौके पर जेसीबी मशीन मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क से किनारे कराया गया ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो। कुछ समय के लिए मार्ग धीमी गति से चला, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से कुछ ही देर में यातायात फिर से पूर्व की भांति सुचारु कर दिया गया।
More Stories
रुद्रप्रयाग जनपद में अतिवृष्टि, तड़के छह बजे से ही शुरू हो गए थे राहत और बचाव कार्य
पंचायत चुनावः प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत किया
मतदान तिथियों को लेकर भ्रम में न रहे मतदाताः निर्वाचन आयोग