देहरादून, रुद्रप्रयाग केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बार फिर से एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बाताया जा रहा है।
हेलीकॉप्टर में तकनीक खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग हुई। बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेलीकॉप्टर हादसे की वजह मानकों की अनदेखी बताई जा रही है। बता दें इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। केदारनाथ मे हेली के जरिये भी श्रद्धालु आसानी से धाम पहुंच रहे हैं। इसके अलावा हेली हादसों से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं। बीती मई के बाज शनिवार को एक बार फिर से सिरसी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर सड़क पर ही लैंड हो गया।
More Stories
स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार पर पहाड़ से गिरा बोल्डर
धारी देवी मंदिर परिसर तक पहुंची अलकनंदा -खतरे को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट
सीएम की घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक