बंद मकान में चोरों का धावा, लाखों के जेवरात और नगदी साफ
HARIDWAR NEWS HEADLINES:
हरिद्वार, बंद मकान मे धावा बोलते हुए चोरों ने लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को डिफेंस कॉलोनी निवासी विकास कुमार त्यागी पुत्र बेनी प्रसाद में तहरीर देकर बताया कि वह पिछले दो दिन से अपने गांव गए हुए थे घर में कोई भी नहीं था। आज सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले कुलदीप त्यागी ने उनके घर का गेट खुला देखा तो फोन कर उन्हें जानकारी दी साथ ही 112 पर भी कॉल किया। मौके पर पुलिस ने आकर देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था। वहीं मामले की जानकारी पाकर अपने आवास पहुंचे विकास त्यागी ने सामान देखा तो उन्हें अपने घर से करीब साठ से सत्तर हजार की नकदी और लाखों के जेवरात गायब मिले। उनके द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामले में कारवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान पुलिस को पास लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध बाईक सवार भी नजर आए। जिनकी तलाश की जा रही है।
More Stories
स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार पर पहाड़ से गिरा बोल्डर
धारी देवी मंदिर परिसर तक पहुंची अलकनंदा -खतरे को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट
सीएम की घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक