उफनते नाले में बहने से बाल-बाल बचा युवक
चंपावत, रविवार को भारी बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर आ गया। इस दौरान खटीमा से घूमने आए युवक ने बाइक से उफनते नाले को बीच सड़क को पार करने का प्रयास किया। जिस पर वह बाइक समेत नाले में बह कर रोखड़ में पानी के बीच फंस गया।
बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। किरोड़ा नाला उफान भी इसी कड़ी में उफान पर है। आज इसमें एक बाइक सवार युवक बह गया। मामले की जानकारी मिलते ही अलर्ट मोड में तैनात एसडीआरएफ व टनकपुर पुलिस ने युवक को पानी के तेज बहाव से बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। नाले में बहे युवक की पहचान खटीमा निवासी तस्लीम पुत्र लईक के रूप में हुई है। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने आमजन व बाहर से टनकपुर घूमने आने वाले लोगों से बरसाती नदी नालों को पार ना करने की अपील की है।

More Stories
“टिहरी झील में ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप’ व ‘चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप’ का समापन, 22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग”
UKSSSC पेपर लीक केस में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, एसिस्टेंट प्रोफेसर सुमन गिरफ्तार
सिडकुल, आईटी पार्क देहरादून में करीब 98.5 एकड़ सरकारी भूमि के आवंटन गंभीर अनियमितताएंः अभिनव थापर