तेज रफतार महिंद्रा थार वाहन पहाड़ से टकराकर पलटी, दो लोग घायल
देहरादून, मसूरी-देहरादून रोड पर चुनाखाला के पास एक तेज रफ्तार थार वाहन पहाड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि महिंद्रा थार रोड पर पलटी हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि थार मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी, जो चुनाखाला के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर रोड पर ही पलट गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं। उक्त वाहन को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया। उन्होंने बताया कि घायल अनिकेत आनंद पुत्र अमित कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी बेवूसाई डाक बंगला बिहार व ऋषभ कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी चालक नगर बेबुसाई बिहार उम्र 19 मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, खासकर बरसात के मौसम में जब सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं।
Anya taza khabar…
धामी सरकार का बड़ा ऐलान, कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना जरूरी https://himhimalaynews.com/?p=12959
More Stories
चतुर्थ श्रेणी के 2364 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती : डॉ. रावत
हिमालय संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही सरकारः मुख्यमंत्री
लम्बे समय से गैरहारिज 56 बाॅण्डधारी डाॅक्टरों की सेवाएं समाप्त