मौसम विभाग की चेतावनी न कहीं पड़ जाए पंचायत चुनाव पर भारी

मौसम विभाग की चेतावनी न कहीं पड़ जाए पंचायत चुनाव पर भारी

देहरादून, उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को पहले दौर का मतदान होना है। मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों में आसमान से भारी आफत बरसने की संभावना जताते हुए शासन-प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने की चेतावनी दी गई है।

राज्य में 24 जुलाई को सुबह 7 बजे से पहले दौर के दिए मतदान कराया जाना है। जबकि दूसरे दौर का मतदान 28 जुलाई को होना है। 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को 23 जुलाई शाम तक पहुंच कर मतदान की तैयारियां करनी होगी लेकिन 22 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक पूरे राज्य में कहीं भारी से भी भारी और कहीं भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह द्वारा जताई गई है। उनका कहना है कि 22कृ23 जुलाई को राजधानी दून से लेकर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक अत्यधिक बारिश की संभावना है। राज्य के 5कृ6 जिलों में भारी से भी भारी बारिश की संभावना है तथा भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी होने की संभावना है।

उनका कहना है कि अभी बहुत सही तौर पर यह आकलन नहीं हो सकता है कि 23कृ24 को कैसा मौसम रहेगा लेकिन फिलहाल इसमें सुधार की कोई गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है। अनुमान यही है कि 23कृ24 तक तो अत्यधिक खराब मौसम रहना तय है। उनका कहना है कि अगले सप्ताह मानसून अपने पीक पर रहेगा तथा ऐसी स्थिति में इसका पंचायत चुनाव व मतदान पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।