पिता ने युवती को गंगनहर में धक्का देकर मार डाला
हरिद्वार मंगलौर थाना क्षेत्र में सिडकुल निवासी व्यक्ति ने अपनी 18 वर्ष की पुत्री को गंग नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च आपरेशन चलाया गया किन्तु अभी उसका कुछ पता नही चल पाया है।जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात कारणों ने अपनी बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया। जिसे देखते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात को अन्जाम देने के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोप पिता को घर दबोचा। उसके बाद युवती की तलाश में पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया किन्तु उसका कुछ पता नही चल सका।
गंग नहर में धक्का दिए जाने के बाद लापता युवती का नाम प्राची है और उसकी उम्र 18 साल है। आरोपित पिता का नाम प्रदीप धीमान निवासी ढालू वाला थाना सिडकुल है। पुलिस आरोपी से इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है।
More Stories
नाबालिग का अपहरण कर दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
पंचायत चुनावः प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत किया
मतदान तिथियों को लेकर भ्रम में न रहे मतदाताः निर्वाचन आयोग