ग्राम प्रधान की हुई 15 साल बाद वापसी ग्राम वासियों मैं खुशी की लहर,

रुद्रप्रयाग: ग्राम पंचायत बणगाँव मैं ग्राम प्रधान पद पर हुई भारी मतों से जीत, जिसमें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रमती यशोदा देवी को 109 वोटों से विजय हुई ,पूरे ग्राम संकरोड़ी मैं 15 सालों बाद हुई प्रधान पद की वापसी, पूरे ग्राम वासियों मैं खुशी की लहर, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रमती यशोदा देवी जी ने किया समस्त ग्राम पंचायत के मतदाताओं का जताया आभार, उन्होंने कहा कि मेरे प्रति लोगों के विश्वास को सदा बना के रखूंगी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों मैं पारदर्शिता के साथ सबका साथ ओर सबके विश्वास के साथ अपने कार्यकाल को पूरा करूंगी,मेरे सभी सम्मानित जनता को मेरे प्रति अटूट विश्वास का मैं तह दिल से धन्यवाद करती हूँ, आगे उन्होंने कहा कि ये मेरी जीत नहीं बल्कि मेरे ग्रामवासियों की जीत है उनके विश्वास की जीत हैं।