देहरादून, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए अपने दो वर्षीय पूर्णकालिक पीजीडीएम कार्यक्रमों पीजीडीएम-एंटरप्रेन्योरशिप (पीजीडीएम-ई) और पीजीडीएम-इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट (पीजीडीएम-आईईवी) के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एआईसीटीई अनुमोदन द्वारा समर्थित, पीजीडीएम-ई और पीजीडीएम-आईईवी कार्यक्रम इच्छुक उद्यमियों, इनोवेटर्स और भावी बीजनेस लीडर्स के लिए एक सशक्त प्रारंभिक मंच के रूप में तैयार किया गया हैं, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ते हैं। ईडीआईआई का उद्यमिता पर केंद्रित दृष्टिकोण इसके पूर्व छात्रों की उपलब्धियों में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है, जहां लगभग 78 प्रतिशत स्नातक उद्यमिता को अपने करियर के रूप में चुनते हैं। इनमें से 54 प्रतिशत ने अपने पारिवारिक व्यवसाय में भागीदारी की है या उसे आगे बढ़ाया है, 23 प्रतिशत ने स्वतंत्र रूप से अपने उद्यम शुरू किए हैं, और 1 प्रतिशत ने सामाजिक उद्यमों की स्थापना की है।
माइलस्टोन-आधारित लर्निंग दृष्टिकोण के साथ, पीजीडीएम-एंटरप्रेन्योरशिप छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और प्रतिष्ठित उद्यमियों, विशेषज्ञों, निवेशकों और अनुभवी पेशेवरों के मार्गदर्शन के माध्यम से अपनी उद्यमिता यात्रा को अनुकूलित करने में सक्षम बनाता है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लाभकारी है, जो नए उद्यम शुरू करना चाहते हैं, पारिवारिक व्यवसाय को विस्तार देना चाहते हैं या प्रभावशाली सामाजिक उद्यमों का निर्माण करना चाहते हैं। ईडीआईआई न्यू एंटरप्राइज क्रिएशन, फैमिली बिज़नेस मैनेजमेंट और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप में विशेषताएं प्रदान करता हैं, जिससे छात्रों को अपनी उद्यमशीलता की यात्रा को आकार देने में स्वतंत्रता मिलती है। पीजीडीएम आईईवी तकनीकी इनोवेटर्स के लिए उद्देश्यपूर्ण रूप से तैयार किया गया कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य विचारों को स्केलेबल उद्यमों में परिवर्तित करना है। गहन और व्यावहारिक लर्निंग वातावरण के साथ, छात्र ईडीआईआई के इन-हाउस टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर दृ सेंटर फॉर एडवांसिंग एंड लॉन्चिंग एंटरप्राइजेज से लाभ मिलता हैं, जो न केवल उद्योग का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को निवेश के लिए तैयार करने हेतु स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी, स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम, एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम और आंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से संरचित सहयोग भी प्रदान करता है।
More Stories
चतुर्थ श्रेणी के 2364 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती : डॉ. रावत
हिमालय संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही सरकारः मुख्यमंत्री
लम्बे समय से गैरहारिज 56 बाॅण्डधारी डाॅक्टरों की सेवाएं समाप्त