देहरादून, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने एससीसीएल कर्मचारियों के लिए 1.25 करोड़ रुपये के बढ़े हुए दुर्घटना बीमा कवरेज वाली व्यापक पीएनबी वेतन बचत योजना शुरू करने के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। इस करार पर हैदराबाद में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र व दोनो संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये, जो कोयला खदान श्रमिकों व उनके परिवारों को व्यापक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मिल का पत्थर (माइलस्टोन) है।
PNB BANK NEWS:
कार्यक्रम में उपस्थित पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा ष्एससीसीएल के साथ यह समझौता अन्य क्षेत्रों के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा। विशेष तौर पर तैयार की गयी यह योजना एससीसीएल कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू हो रही है, और हम जल्द ही अन्य उद्योगों को भी इसी तरह की व्यापक कवरेज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कर्मचारी अपनी निकटतम पीएनबी शाखा में जाकर, पीएनबी वन ऐप का उपयोग करके या बैंक की समर्पित हेल्पलाइनों से संपर्क करके भी इन विशेष पेशकशों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
संस्कृत शिक्षा के नव युग की ओर उत्तराखंडः श्रृंगेरी से प्रेरित शिक्षा मॉडल से होगी सांस्कृतिक पुनर्जागरण की शुरुआत
कारगिल शहीदों के परिजनों को सीएम ने किया सम्मानित
नाबालिग का अपहरण कर दुराचार का आरोपी गिरफ्तार